दूध और एलोवेरा से पाएं चेहरे की चमक: नेचुरल नाइट क्रीम का राज़
आजकल चेहरे की चमक पाने के लिए हम दिनभर महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन रात के समय जब त्वचा खुद को हील करती है, तब भी हम केमिकल वाली नाइट क्रीम लगाते हैं। सवाल ये है कि क्या इससे सच में फायदा होता है? ज़्यादातर मामलों में ये चीज़ें त्वचा को नुकसान ही पहुंचाती हैं।
अगर आप ग्लोइंग स्किन और चेहरे की चमक पाना चाहते हैं, तो रात में नाइट क्रीम की जगह नेचुरल नाइट रूटीन अपनाना बेहतर है। त्वचा को हील करने और पोषण देने के लिए दूध और एलोवेरा जेल सबसे बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
दूध से स्किन केयर क्यों ज़रूरी है?
दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को नेचुरली एक्सफोलिएट करता है। यह डेड स्किन हटाकर चेहरे को स्मूथ और फ्रेश बनाता है। रातभर दूध से स्किन केयर करने से स्किन रिपेयर होती है और चेहरे की चमक बढ़ती है।
एलोवेरा जेल के फायदे
एलोवेरा त्वचा को ठंडक, नमी और पोषण देता है। यह पिंपल्स, डलनेस और डैमेज स्किन को हील करने में मदद करता है।
नेचुरल नाइट क्रीम बनाने का तरीका
2 चम्मच दूध लें
उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं
इसे रात में चेहरे पर लगाकर सो जाएं
सुबह उठते ही आपको मिलेगा ग्लोइंग स्किन और चेहरे पर नेचुरल चमक।