लखनऊ: KGMU में रोबॉटिक बायोप्सी से कैंसर इलाज होगा सटीक और किफायती
लखनऊ मेडिकल न्यूज़: KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) में अब कैंसर का इलाज रोबॉटिक बायोप्सी तकनीक से किया जाएगा। यह अत्याधुनिक कैंसर इलाज शरीर में मौजूद कैंसरग्रस्त गांठ या संदिग्ध हिस्से से सटीक ऊतक नमूना लेने में मदद करेगा।
रोबॉटिक बायोप्सी तकनीक की खासियत
कंप्यूटर और रोबॉटिक आर्म के संयोजन से पीईटी/सीटी-निर्देशित रोबॉटिक बायोप्सी पारंपरिक बायोप्सी की तुलना में अधिक सटीक है। यह तकनीक उच्च चयापचय वाले घावों का पता लगाकर सुई को सही स्थान पर पहुंचाती है। विशेषज्ञों के अनुसार यह तकनीक विशेषकर प्रोस्टेट कैंसर, फेफड़े का कैंसर, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर और थायरॉइड कैंसर में अत्यधिक कारगर साबित होगी।
मरीजों के लिए राहत
KGMU में यह जांच महज 10,000 रुपये में उपलब्ध होगी। निजी अस्पतालों में अभी तक इस सुविधा की कमी थी। केवल PGI में ही यह सुविधा पहले से उपलब्ध थी। KGMU में सुविधा शुरू होने से मरीजों को बेहतर और किफायती कैंसर इलाज मिलेगा। हालांकि, मैनपॉवर कम होने के कारण सुविधा शुरू होने में लगभग दो महीने लग सकते हैं।
फिजियोथेरेपी से तेजी से रिकवरी
GMU के फिजिकल मेडिसिन और रिहैबिलिटेशन विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी बीमारियों में फिजियोथेरेपी मरीजों की रिकवरी को तेज करती है। यह ऑपरेशन के बाद होने वाली विकृतियों को रोकने और शारीरिक गतिशीलता, संतुलन सुधारने में मददगार होती है।