लखनऊ पुलिस चौकी हमला: भाइयों ने SI और चौकीदार से मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े, 1 गिरफ्तार
लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र की डॉक्टर खेड़ा पुलिस चौकी में गुरुवार देर रात बड़ा बवाल हुआ। रात करीब 1:30 बजे अजय गोस्वामी और उसका भाई मनोज गोस्वामी चौकी में घुस गए। दोनों ने चौकीदार लाल बहादुर और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार से मारपीट की।
चौकी में तोड़फोड़ और सरकारी कागज फाड़े
आरोपियों ने चौकी की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया। एसी और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया। आरोप है कि अजय और मनोज ने SI राजकुमार की जेब से 1300 रुपये भी छीन लिए।
पुलिस ने अजय को गिरफ्तार किया, भाई फरार
घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी अजय गोस्वामी को देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसका भाई मनोज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने लूटे गए ₹1300 रुपये भी बरामद कर लिए।
परिवार ने थाने में किया हंगामा
अगली सुबह आरोपी के पिता नंद किशोर, बहनोई कुणाल मिश्रा, पत्नी मिथलेश और बहन कमलेश गोस्वामी ने थाने में हंगामा किया। इनके खिलाफ शांति भंग और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया।