हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत, 20 इंस्टा ID दीं; पवन सिंह पर ट्रोलिंग का आरोप
मशहूर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ट्रोलिंग से परेशान होकर अब दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल पहुंची हैं। उन्होंने 20 से ज्यादा इंस्टा ID की लिस्ट सौंपी है, जिनसे लगातार गंदे मैसेज, मीम्स, एडिटेड इंटरव्यू और फेक वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। अंजलि ने आरोप लगाया कि ये सब भोजपुरी स्टार पवन सिंह से जुड़े विवाद के बाद शुरू हुआ और अब संगठित तरीके से उन्हें ट्रोलिंग का निशाना बनाया जा रहा है।
पवन सिंह पर लगाया ट्रोलिंग का आरोप
29 अगस्त को लखनऊ में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह पर आरोप लगा कि उन्होंने स्टेज पर अंजलि की कमर छुई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी, लेकिन अंजलि का कहना है कि माफी के बाद भी उन्होंने ट्रोलर्स को पीछे लगा दिया। लगातार हो रही ट्रोलिंग से अंजलि मानसिक रूप से परेशान हो चुकी हैं।
साइबर सेल में दर्ज कराईं 3 बड़ी शिकायतें
अंजलि ने बताया कि—
एक ही इंस्टा ID से रोज़ 15–20 फेक वीडियो और मीम्स पोस्ट हो रहे हैं।
गंदे मैसेज और एडिटेड वीडियो में उनका चेहरा किसी और की बॉडी पर चिपकाकर अभद्र कंटेंट डाला गया।
ट्रोलर्स उन्हें “दोगुला डांसर” और अश्लील शब्दों से संबोधित कर बदनाम कर रहे हैं।
भोजपुरी और हरियाणवी कलाकार आमने-सामने
इस विवाद में भोजपुरी इंडस्ट्री के कुछ मॉडल्स ने अंजलि पर तंज कसा और कहा कि “शॉर्ट्स पहनने वाली अब सती-सावित्री बन रही है।” वहीं, हरियाणा के कलाकार जैसे अजय हुड्डा, मन्नू धवन, खुशी बालियान और श्वेता चौहान अंजलि के सपोर्ट में उतरे।
पवन सिंह की पत्नी का बयान
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी अंजलि का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि “स्टेज पर किसी महिला की कमर छूना गलत है, चाहे वह कलाकार हो या नहीं।”
अंजलि राघव का साफ संदेश
अंजलि का कहना है—”छोटे कपड़े पहनने का मतलब यह नहीं कि किसी को छूने की इजाजत मिल गई। अगर पवन सिंह ने माफी मांगी है, तो उन्हें अपने फैंस से भी कहना चाहिए कि ट्रोलिंग बंद करें। मैं अब महिला आयोग और FIR के जरिए कानूनी कार्रवाई करूंगी। यह सिर्फ मेरी नहीं, हर लड़की की लड़ाई है।”