लखनऊ पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: गुडंबा में घायल नदीम की मौत, 6 दिन में 4 लोगों की जान गई
लखनऊ: गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में 28 अगस्त को हुई अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल नदीम ने शुक्रवार सुबह KGMU में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
28 अगस्त को हुआ था भीषण धमाका
घटना के दिन आलम अपने घर में पत्नी मुन्नी और बेटे इरशाद के साथ अवैध रूप से पटाखे बना रहा था। इस दौरान पटाखा टेस्टिंग के वक्त जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज करीब 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। ब्लास्ट इतना तेज था कि आलम का मकान जमींदोज हो गया और पास के मकान भी ढह गए। आसपास के चार घरों की दीवारें और छतें उड़ गईं।
अब तक 4 लोगों की मौत
हादसे में आलम और उसकी पत्नी मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इरशाद समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
आलम के रिश्तेदार नदीम का KGMU में इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई।
अब तक इस हादसे में 4 लोगों की जान जा चुकी है।
गांव में लगातार धमाके से दहशत
बेहटा गांव में 28 अगस्त को मुख्य ब्लास्ट के बाद एक और गोदाम में धमाका हुआ, जिसमें एक महिला घायल हुई। बुधवार को पुलिस द्वारा नष्ट किए गए बारूद से तीसरी बार धमाका हुआ, जिससे गांव के पास पानी की टंकी में दरार आ गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आलम का घर से 1 किलोमीटर दूर एक पटाखा गोदाम था, लेकिन वह चोरी-छिपे अपने घर में ही पटाखा बनाता था। घर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखा गया था। घटना के दिन इरशाद और नदीम ने पटाखा टेस्टिंग की, जिसके तुरंत बाद बड़ा धमाका हो गया।