लखनऊ में ईद मिलादुन्नबी 2025: 12 रबी-उल-अव्वल पर निकले जुलूस, 1500वीं वर्षगांठ पर जगह-जगह लंगर
लखनऊ: शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बड़े धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी मनाई जा रही है। इस साल विशेष महत्व है क्योंकि मुस्लिम समुदाय ईद मिलादुन्नबी की 1500वीं वर्षगांठ (साला) मना रहा है। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग हाथों में हरा झंडा लेकर पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशियां मना रहे हैं।
लखनऊ में जुलूस-ए-मदहे सहाबा और जुलूस-ए-मोहम्मदी
अमीनाबाद झंडे वाला पार्क से जुलूस-ए-मदहे सहाबा निकाला गया जिसकी अध्यक्षता मौलाना आजीम फारुकी कर रहे हैं।
चौक स्थित दरगाह शाहमीन शाह से जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत हुई।
हुसैनगंज और अमीनाबाद इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए।
जगह-जगह लंगर और सबील का आयोजन
ईद मिलादुन्नबी 2025 के मौके पर लखनऊ शहरभर में लंगर और सबील की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं और आम जनता के लिए पानी, मिठाइयों और खाने-पीने की व्यवस्था की गई, जिससे भाईचारे और आपसी सौहार्द का संदेश दिया गया।
12 रबी-उल-अव्वल को पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश के अवसर पर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। हर गली, मोहल्ले और मुख्य मार्गों पर रोशनी की सजावट की गई और लोग बढ़-चढ़कर जुलूस में शामिल हो रहे हैं।