यूपी महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान का बड़ा बयान: कार्यकाल का 1 साल पूरा, पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी करने वालों पर हवन कराने का ऐलान
लखनऊ: यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अपने कार्यकाल का 1 साल पूरा किया। इस दौरान आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर कई अहम कदम उठाए। उन्होंने बताया कि जिम में महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर अनिवार्य करने जैसे आदेश सरकार ने समझे और लागू भी किए। हाल ही में हाईकोर्ट ने भी इस पहल को सही ठहराया।
बबीता चौहान ने कहा कि आयोग ने एक साल में “कल्पना से अधिक काम” किया है और सरकार की मदद से महिला सुरक्षा से जुड़े फैसलों को धरातल पर उतारा गया है।
पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया
बबीता चौहान ने विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा:”भारत में मां का स्थान देवताओं से भी ऊपर होता है। राजनीति करनी है तो पुरुष नेताओं के नाम से करिए, महिलाओं को बीच में क्यों लाते हैं? यह विपक्ष की घटिया मानसिकता और बौखलाहट को दर्शाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसे लोगों को भगवान बुद्धि न दें, तो उनकी बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन कराया जाएगा।
महिलाओं की समस्याओं पर आयोग का काम
एक सवाल पर बबीता चौहान ने कहा कि अस्पताल बाहर से भले ठीक लगते हों, लेकिन मरीजों और प्रसूताओं को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इस पर उन्होंने कहा: “जब तक परेशानी बताई नहीं जाएगी, तब तक समाधान संभव नहीं। कोई भी महिला अगर मेरे पास आती है तो उसकी हर संभव मदद की जाएगी।”
यूपी महिला आयोग अध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर लगातार काम हो रहा है।
जिम में महिला ट्रेनर की व्यवस्था
महिला सुरक्षा से जुड़े आदेशों का पालन
महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित सुनवाई
बबीता चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार ने उनकी हर पहल को समर्थन दिया है।