Lucknow News: बेहटा गांव में तीसरा ब्लास्ट, पुलिस कार्रवाई में लापरवाही, पानी की टंकी में दरार
Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार देर रात 72 घंटे में तीसरा धमाका हुआ। इस गांव में इससे पहले भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं, जिनमें एक दंपती और एक गाय की मौत हो चुकी है। वर्तमान घटना में 6 लोग घायल हैं और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पुलिस और बम स्क्वायड की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस और बम स्क्वायड ने सोमवार और मंगलवार को बेहटा गांव और आसपास छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 30 क्विंटल विस्फोटक बरामद किया गया था। इन्हें 15-15 फीट गहरे गड्ढों में नष्ट किया गया। लेकिन उन्हीं गड्ढों में मंगलवार रात अचानक धमाका हो गया।
इस ब्लास्ट की वजह से पास में स्थित जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी में दरार आ गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने विस्फोटक नष्ट करने में लापरवाही बरती, क्योंकि गड्ढों में विस्फोटक दबाने के बाद उसमें पानी नहीं भरा गया।
गांव में पहले हुए ब्लास्ट
रविवार को हुए पहले ब्लास्ट की आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। उस दिन बेहटा गांव में दो ब्लास्ट हुए थे। पहले ब्लास्ट में आलम, उनकी पत्नी मुन्नी और बेटे इरशाद के घर में विस्फोट हुआ। पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई और उससे सटा मकान ढह गया। आसपास के 4 अन्य घरों की दीवारें और छतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में आलम और मुन्नी की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
दूसरे ब्लास्ट में गांव के पास ही स्थित गोदाम में धमाका हुआ। इसमें एक महिला घायल हुई और 300 मीटर के दायरे में मकानों में दरारें आ गईं। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का उपचार KGMU ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि 3 अन्य प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं।
दूसरे ब्लास्ट में गांव के पास ही स्थित गोदाम में धमाका हुआ। इसमें एक महिला घायल हुई और 300 मीटर के दायरे में मकानों में दरारें आ गईं। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का उपचार KGMU ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि 3 अन्य प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं।