Lucknow Crime News: लखनऊ में दिनदहाड़े ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Lucknow Crime News का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उन्मेदखेड़ा मोड़ पर दिनदहाड़े एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई। आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर चालक को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और आरोपी गिरफ्तार हो गया।
घटना कैसे हुई?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक पवन, जो गादियाना गांव का रहने वाला था, सुबह ऑटो लेकर निकला था। रास्ते में गांव का ही युवक मोहित पहले से खड़ा था। उसने जबरन ऑटो रुकवाया और पवन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब तक लोग पहुंचे, तब तक पवन की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक पवन दोनों पैरों से दिव्यांग था। कुछ महीने पहले ही उसने ऑटो खरीदा था और घर का खर्च उठाने के लिए दिन-रात मेहनत करता था। पिता की मौत के बाद वह ही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था।
गोसाईगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी मोहित की उम्र 21-22 साल है और उसे पकड़कर थाने लाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण पैसों का लेनदेन हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।