एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का लखनऊ प्रवास आज तीसरे दिन पर है। उन्हें स्टेट गेस्ट लखनऊ का दर्जा दिया गया है और वह राजधानी के बटलर पैलेस स्थित लखनऊ VVIP गेस्ट हाउस में ठहरे हैं।
गेस्ट हाउस के चौथे फ्लोर पर उनके लिए विशेष कमरा बुक किया गया है, जहाँ किसी अन्य मेहमान को प्रवेश की अनुमति नहीं है। परिवार के साथ रहने वाले शुभांशु शुक्ला का स्वागत डिस्प्ले बोर्ड से किया गया।
सुबह के नाश्ते में उन्होंने आलू पराठे नाश्ता और दही का स्वाद लिया। दोपहर में दाल-चावल, पनीर की सब्जी और रोटी परोसी गई, जबकि शाम को स्नैक्स में ब्लैक कॉफी और फैमिली के लिए ब्रेड-बटर टोस्ट मंगाया गया। गेस्ट हाउस प्रबंधन के अनुसार उन्होंने खाने में कोई विशेष मांग नहीं रखी और रूटीन मेन्यू को ही स्वीकार किया।
अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के 41 दिन बाद जब शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर उनका ऐतिहासिक स्वागत हुआ। स्कूली बच्चे एस्ट्रोनॉट के वेश में पहुंचे और हजारों लोगों ने तिरंगा लेकर उनका अभिनंदन किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया, जबकि रोड शो के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ।
इसके बाद सीएमएस स्कूल में सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहाँ मंच पर उनकी मां और बहन भी भावुक हो गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं सीएम आवास पर गेट पर आकर उनका स्वागत किया। लोकभवन में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम योगी ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश सरकार एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के नाम पर छात्रों को स्कॉलरशिप देगी।