लखनऊ एम्बुलेंस चालक पर दबंगों का हमला, सिर पर लोहे की रॉड से गंभीर चोट
लखनऊ में सोमवार देर रात एक बड़ा लखनऊ एम्बुलेंस चालक हमला मामला सामने आया। प्राइवेट एम्बुलेंस चालक आयुष सिंह को कॉल करके ट्रॉमा सेंटर गेट नंबर-17 पर मरीज ले जाने के बहाने बुलाया गया और फिर दबंगों ने बेरहमी से हमला कर दिया। सिर पर लोहे की रॉड से वार होने पर वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मरीज बुलाने के बहाने बुलाया और किया हमला
पीड़ित आयुष सिंह, निवासी जानकीपुरम सेक्टर-8, ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा कि केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर से मरीज को लोहिया अस्पताल शिफ्ट करना है। जैसे ही आयुष एम्बुलेंस लेकर पहुंचे, वहां प्लास्टिक का डिब्बा बेचने वाला युवक शिवम अपने साथियों के साथ आया और चालक को खींचकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद लोहे की रॉड, लाठी-डंडों और लात-घूसों से हमला किया गया।
घायल चालक अस्पताल में भर्ती
सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने से चालक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सिर के गहरे घाव पर कई टांके लगाए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शिवम और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चौक थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी होगी।








