गुरुग्राम बीटेक छात्रा सुसाइड: BML मुंजाल यूनिवर्सिटी हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हरियाणा के गुरुग्राम बीटेक छात्रा सुसाइड का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। BML मुंजाल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अलवर (राजस्थान) की रहने वाली भूमिका (19) सोमवार देर रात अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली।
जानकारी के मुताबिक, भूमिका अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। रात करीब 12 बजे वह अचानक पार्टी छोड़कर अपने कमरे में लौट आई। देर रात 1:30 बजे जब उसकी रूम पार्टनर शांभवी कमरे पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से लॉक मिला। सूचना पर हॉस्टल वॉर्डन ने प्लम्बर को बुलाकर दरवाजा खुलवाया, जहां भूमिका दीवार पर बने कुंडे से फांसी पर लटकी मिली।
सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट होगा।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
भूमिका के मौसा बृजेश गुप्ता ने कहा कि घटना संदिग्ध लग रही है। उनका कहना है कि जिस हालात में शव मिला, उससे यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा के पैर मुड़े हुए थे और तलवे जमीन को छू रहे थे। साथ ही कॉलेज प्रशासन ने परिवार को देर से सूचना दी, जिससे शक और गहरा गया है।
छात्रा का बैकग्राउंड
भूमिका के पिता का निधन पहले ही हो चुका था और मां बीना गुप्ता महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी करती हैं। परिवार अब इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि यह मामला आत्महत्या और हत्या दोनों कोणों से देखा जा रहा है। मोबाइल और कमरे से मिले अन्य सामान को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच की जा रही है।