लखनऊ। अंतरिक्ष यात्रा के 41वें दिन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अपने गृह नगर लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलते ही परिवारजन भावुक हो गए। मां ने जैसे ही बेटे को देखा, उनसे लिपटकर रो पड़ीं। इस भावुक पल को देखने वाले सभी की आंखें नम हो गईं।
शहर आगमन पर शुभांशु शुक्ला का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद वह CMS स्कूल पहुंचे, जहां छात्रों और शिक्षकों ने उनका अभिनंदन किया। बच्चों ने तिरंगा लहराकर “वेलकम होम” के नारे लगाए। शुभांशु ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय परिवार और देशवासियों की दुआओं को जाता है।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आमंत्रण पर शुभांशु शुक्ला उनके सरकारी आवास पहुंचे। यहां जैसे ही वह मुख्य द्वार पर पहुंचे, CM योगी खुद गेट पर आकर उन्हें रिसीव करने पहुंचे। इस दौरान डिप्टी CM समेत कई मंत्री भी मौजूद थे। डिप्टी CM ने शुभांशु शुक्ला के माता-पिता के पैर छूकर सम्मान जताया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन किया है। यह उत्तर प्रदेश और पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है।” उन्होंने शुभांशु और उनके परिवार को बधाई दी और भविष्य की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दीं।
लखनऊ में इस भव्य स्वागत के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।