लखनऊ में रिंकू सिंह का फ्लाइंग किस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नोएडा के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी क्रिकेटर रिंकू सिंह और उनकी मंगेतर, सपा सांसद प्रिया सरोज की खास कैमिस्ट्री देखने को मिली। सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 लीग के मैच में प्रिया सरोज खास तौर पर रिंकू को चीयर करने पहुंचीं।
कोहली स्टाइल फ्लाइंग किस वायरल
VVIP लाउंज में बैठीं प्रिया सरोज की ओर ड्रेसिंग रूम की बालकनी से रिंकू सिंह ने हाथ हिलाकर वेव किया और सबके सामने कोहली स्टाइल में फ्लाइंग किस दिया। यह नजारा कैमरे में कैद हुआ और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
फैंस और कैमरे की मस्ती
इस दौरान रिंकू सिंह के फैंस ने जोरदार “राम-राम” कहकर उनका और प्रिया सरोज का अभिवादन किया, जिस पर रिंकू ने भी फैंस को जवाब दिया। वहीं, चुलबुल कैमरे ने सांसद प्रिया सरोज के लिए दिल का इमोजी बनाया, जिस पर उन्होंने हाथ मिलाकर और नमस्ते कर फैंस को चीयर किया।
कोहली-अनुष्का जैसा पल
यह नजारा बिलकुल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बॉन्डिंग जैसा लगा। जैसे कोहली मैदान पर अक्सर अनुष्का को फ्लाइंग किस देकर प्यार जताते हैं, उसी तरह लखनऊ में रिंकू सिंह का फ्लाइंग किस प्रिया सरोज के लिए चर्चा का विषय बन गया।
बारिश से प्रभावित मैच
बारिश की वजह से मैच डकवर्थ-लुइस नियम से तय हुआ और कानपुर सुपरस्टार्स ने मेरठ मावेरिक्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं, प्रिया सरोज मैच के दौरान कैमरे के साथ मस्ती करती भी नजर आईं।
ग्रेटर नोएडा में भी दी थी चीयर
इससे पहले ग्रेटर नोएडा में मेरठ मावेरिक्स के प्रैक्टिस मैच में भी प्रिया सरोज रिंकू सिंह को चीयर करने पहुंची थीं। उस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से कहा था – “इस बार फिर जीतना है।”