Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार खत्म, कंटेस्टेंट लिस्ट भी आई सामने
टीवी के सबसे विवादित और चर्चित शो Bigg Boss 19 का आगाज 24 अगस्त को सलमान खान के होस्टिंग में होने जा रहा है। इस बार बिग बॉस 19 की थीम बिल्कुल अलग रहेगी, जो दर्शकों को नया अनुभव देगी। फैंस के बीच सबसे ज्यादा उत्सुकता शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर है।
Bigg Boss 19 में प्रतिभागी की कन्फर्म लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। आए नजर डालते हैं इस साल के फ़ेवरेट बिग बॉस सितारों की पूरी लिस्ट पर: आवेज़ दरबार, नगमा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, धीरज धूपर, अशनूर कौर, वाहबिज दोराबजी और शहबाज बडेजा या मृदुल तिवारी (जनता वोट के आधार पर)। शो में ये कंटेस्टेंट लिस्ट नए ड्रामे और एक्साइटमेंट का वादा करती है।
बिग बॉस 19 का घर इस बार ‘डेमोक्रेसी’ थीम पर डिजाइन किया गया है, जहां कंटेस्टेंट्स की भागीदारी से फैसले लिए जाएंगे। ब्राउन मल्टीकलर के साथ डिजाइन किया हुआ यह घर खूबसूरती और आराम का पूरा ध्यान रखता है, मगर मुकाबला भी बेहद कड़ा होगा।
इस बार के बिग बॉस सितारों की लिस्ट और सलमान खान की होस्टिंग से यह शो टीवी पर फिर धमाल मचाएगा। अगर आप भी सोच रहे हैं आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन होगा, तो इस पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट को जरूर देखें।