लखनऊ जानकीपुरम सेक्टर-7 में डायरिया का हमला: 60+ मरीज उल्टी-दस्त से अस्पताल में भर्ती, दूषित पानी से स्वास्थ्य खतरा
लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर-7 में डायरिया का गंभीर मामला सामने आया है। 5 दर्जन यानी 60 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए, जिनमें एक दर्जन से अधिक मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन मरीजों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में दूषित पानी की आपूर्ति के कारण यह बीमारी फैली है। इस बीच, मेडिकल टीम ने इलाके में कैंप लगाकर घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ और आशा वर्कर्स सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले इस समस्या का सामना सेक्टर-7 निवासी फैयाज और उनके परिवार ने किया। इसके बाद पड़ोस के आयुषी, कोकिला, मुकेश, प्रियांशु, रमेश, अनीता, संजय, ताहिरा, श्याम, सुरेश, अमित, प्रभु, शिखा, कमलेश, पंकज और अविरल समेत लगभग 50 लोग डायरिया की चपेट में आए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि साफ-सफाई की कमी और गंदा पानी इस बीमारी के फैलने का मुख्य कारण है। उन्होंने जिम्मेदारों से पूरे इलाके की नियमित सफाई और पानी की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
एक दिन पहले ही इलाके में संविदा कर्मचारी के 10 साल के बच्चे की पीलिया से मौत हो चुकी है, जिसका इलाज बलरामपुर अस्पताल में चल रहा था।
इस आपात स्थिति के चलते, नगर निगम ने टैंकर से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू की है। लखनऊ नगर निगम ज़ोन-3 की जलकल टीम ने पानी की टेस्टिंग की और पूरे क्षेत्र में चूने का छिड़काव भी किया। टीम सुबह 6 बजे से लगातार तैनात है और शुद्ध जल के टैंक लगाए गए हैं।