गाजियाबाद फौजी जहरकांड: लखनऊ सीएम दरबार में रिटायर्ड सैनिक ने खाया जहर, नंदकिशोर गुर्जर पर गंभीर आरोप
लखनऊ न्यूज़: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में बड़ा हड़कंप मच गया। गाजियाबाद के 60 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सतवीर ने दरबार में प्रवेश करने से पहले जहर खा लिया। बाहर आने पर उसने सिक्योरिटी स्टाफ को बताया कि उसने जहर खाया है। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और उसे तुरंत लखनऊ सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
गाजियाबाद फौजी जहरकांड से मचा हड़कंप
सूत्रों के मुताबिक सतवीर गाजियाबाद से शिकायत लेकर लखनऊ आया था। बताया जा रहा है कि उसने पहले जहर खाया और फिर सीएम दरबार में चला गया। बाहर आकर जब उसने जहर खाने की बात कही तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह घटना अब मीडिया में गाजियाबाद फौजी जहरकांड के नाम से सुर्खियों में है और इसे सीएम दरबार आत्महत्या प्रयास माना जा रहा है।
नंदकिशोर गुर्जर पर आरोप, सुरक्षा की गुहार
सतवीर ने सीएम योगी को सौंपी अपनी एप्लीकेशन में गाजियाबाद लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विधायक द्वारा उन पर और लोनी की जनता पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विधायक से जान का खतरा है और उन्होंने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई।
सोशल मीडिया पर पहले ही किया था खुलासा
सतवीर ने अपने फेसबुक पेज ‘सतवीर एयर मैन’ पर भी कई पोस्ट लिखकर आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि अप्रैल माह में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक कलश यात्रा निकाली थी, जिसे उन्होंने सरकार गिराने की मंशा से आयोजित बताया था। सोशल मीडिया पर सतवीर ने इसका खुलासा भी किया था।
‘नंदू टैक्स’ पर गंभीर आरोप
सतवीर ने अपने लेटर में दावा किया कि लोनी क्षेत्र में ‘नंदू टैक्स’ के नाम पर वसूली की जा रही है। उनका कहना है कि उनके ऊपर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं की तरह दबाव बनाया जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन की जांच
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सतवीर द्वारा लगाए गए आरोपों की गहन जांच की जाएगी और जिम्मेदार पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।