लखनऊ हादसा: मामपुर क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत
लखनऊ में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई। घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों छात्र इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन के किनारे टहल रहे थे। इयरफोन लगे होने की वजह से उन्हें ट्रेन आने का आभास नहीं हुआ और यह लखनऊ हादसा हो गया।
मृत छात्रों की पहचान
अक्षत मौर्या (18), निवासी देवा, बाराबंकी – पुत्र अतुल मौर्या
करण पटेल (18), निवासी पुखरा पुरवा, हरगांव, सीतापुर – पुत्र विपिन कुमार
दोनों छात्र एसआर ग्लोबल कॉलेज में 12वीं के छात्र थे। करण कॉलेज के हॉस्टल में रहता था जबकि अक्षत फैजुल्लागंज में किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार रात करण, अक्षत से मिलने आया था।
मौके पर जांच
हादसा मामपुर क्रॉसिंग से लगभग 50 मीटर आगे सीतापुर की ओर हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। छानबीन के दौरान छात्रों का इयरफोन भी बरामद हुआ।
एसीपी बीकेटी अमोल मुर्कुट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई है।