लखनऊ दिनदहाड़े लूट: बुद्धेश्वर मंदिर जा रहे युवकों पर असलहा दिखाकर हमला, मोबाइल-नकदी लूटकर फरार
लखनऊ क्राइम न्यूज: राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर फाटक के पास 5 बदमाशों ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को रोककर असलहा दिखाया और जमकर पीटा। इसके बाद बदमाश उनके मोबाइल, नकदी और बैग लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
रेलवे ट्रैक पर दौड़ाकर पीटा और लूटा
पीड़ित गोविंद शर्मा (22), जो राजस्थान के चूरू जिले के लालगढ़ के रहने वाले हैं, अपने दोस्त मनीष के साथ बुद्धेश्वर मंदिर दर्शन के लिए स्कूटी से जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोककर हेलमेट, डंडे और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। बचने की कोशिश में दोनों रेलवे ट्रैक की तरफ भागे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें पकड़कर गिरा-गिराकर पीटा और लूटपाट की।
लोग वीडियो बनाते रहे, किसी ने मदद नहीं की
वारदात के समय मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन बदमाशों के हाथ में हथियार (असलहा) देखकर कोई आगे नहीं आया। लोग घटना का वीडियो बनाते रहे और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लूट में क्या-क्या गया
मोबाइल फोन
जेब में रखे 2,000 रुपये
बैग
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पीड़ित गोविंद ने पारा थाने में लिखित शिकायत दी और अस्पताल में उपचार कराया। थाना प्रभारी पारा सुरेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।