फतेहपुर मकबरा-मंदिर विवाद: इमरान मसूद का बीजेपी पर हमला, बोले- मुसलमान होते तो छाती पर गोली मार देते
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मकबरा-मंदिर विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान मकबरे के अंदर से आए वीडियोज में साफ तौर पर हिंसा दिख रही है, लेकिन पुलिस ने आरोपी बीजेपी जिला अध्यक्ष और हिंदुत्ववादी संगठनों के नेताओं पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की, यहां तक कि एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई।
इमरान मसूद ने कहा, “अगर बवाल करने वाले मुसलमान होते, तो पुलिस उनकी छाती पर गोली मार देती।” उन्होंने आरोप लगाया कि तोड़फोड़ कराने के बाद अब बीजेपी मामले को “सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने” की बात कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की राजनीति से समाज में नफरत फैलती है और आने वाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फतेहपुर की घटना बीजेपी की घटती लोकप्रियता का सबूत है। जब-जब बीजेपी और उनके साथियों की पोल खुलने लगती है, तब-तब सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश रची जाती है। अखिलेश ने कहा कि जनता अब इन चालों को समझ चुकी है और न तो इनके जाल में फंसेगी और न ही भटकेगी।