लखनऊ हुक्का बार हमला: हजरतगंज में युवक पर ईंट और लात-घूंसे से जानलेवा हमला
लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुक्का बार के बाहर एक युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात पुलिस कमिश्नर आवास के पास हुई, जहां हमलावरों ने युवक को ईंट, लात-घूंसे और घातक वार से बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में घायल युवक को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद, सोशल मीडिया पर वायरल
सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही युवक हुक्का बार से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन युवक उस पर टूट पड़े। उन्होंने उसे लगातार लात-घूंसे मारे और फिर ईंट से कई बार वार किया।
पुलिस कमिश्नर आवास के पास की घटना
यह सनसनीखेज घटना पुलिस कमिश्नर आवास के पास की बताई जा रही है। पिटाई के दौरान कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस की कार्रवाई शुरू
वीडियो वायरल होने के बाद हजरतगंज पुलिस ने फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।