
काकोरी डबल मर्डर: प्रेम प्रसंग में दो हत्याएं, सिपाही-भांजे पर रासुका, पत्नी थी साजिश में शामिल
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के काकोरी थाना क्षेत्र के पानखेड़ा गांव में प्रेम प्रसंग में हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यूपी मर्डर केस में सिपाही महेंद्र कुमार ने अपने भांजे विनीत के साथ मिलकर दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात के करीब साढ़े चार महीने बाद दोनों आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया गया है।
हत्या की वजह: पत्नी के प्रेम संबंध
2018 बैच का सिपाही महेंद्र, उस वक्त लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात था। 2021 में उसकी शादी बरकताबाद निवासी अंकिता उर्फ दीपिका से हुई थी। शादी से पहले अंकिता का अपने स्कूल के साथी मनोज लोधी से प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी जारी रहा।
24 दिसंबर 2024 को जब सिपाही को पत्नी के अफेयर की जानकारी मिली, तो उसने पत्नी से अंतिम निर्णय लेने को कहा। अंकिता ने पति महेंद्र का साथ देने की बात कही और दोनों ने मनोज की हत्या की साजिश रच डाली।
साजिश से लेकर हत्या तक की पूरी प्लानिंग
21 मार्च को अंकिता ने 35 बार कॉल कर मनोज को बरकताबाद पुलिया पर बुलाया, जहां वह अपने दोस्त रोहित लोधी के साथ पहुंचा। मौके पर पहले से मौजूद महेंद्र, विनीत और उनके साथी पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही दोनों पहुंचे, बीच सड़क पर उनका गला रेतकर हत्या कर दी गई।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, सिपाही महेंद्र और भांजे विनीत को गिरफ्तार कर रासुका के तहत जेल भेजा गया है। पत्नी अंकिता को भी हिरासत में लिया गया है। वारदात में कुल 5 आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन की तलाश जारी है।