
मुख्तार अंसारी का बेटा उमर लखनऊ से गिरफ्तार, गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बाहुबली मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। रविवार देर रात पुलिस टीम दारुलशफा स्थित विधायक निवास पर पहुंची, जहां उमर की लोकेशन मिलने के बाद छापा मारकर उसे हिरासत में ले लिया गया। यह आवास उनके बड़े भाई और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी का है।
पुलिस ने उमर को गिरफ्तार कर गाजीपुर ले जाया, जहां पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह लखनऊ से हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी मानी जा रही है, क्योंकि दारुलशफा में कई पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों का आवास है।

पूरा मामला
उमर अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मां अफशां अंसारी, जो एक लाख की इनामी और फरार अभियुक्त हैं, के फर्जी हस्ताक्षर कर अदालत में याचिका दाखिल की। याचिका का मकसद गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त संपत्ति को छुड़ाना था। लेकिन जब दस्तावेजों की जांच हुई, तो हस्ताक्षर असली से मेल नहीं खाए और फर्जीवाड़ा उजागर हो गया।
वकील लियाकत अली ने अदालत में दावा किया था कि याचिका खुद अफशां ने भेजी है, लेकिन शासकीय अधिवक्ता द्वारा कराई गई जांच में यह दावा झूठा साबित हुआ। पुलिस का कहना है कि उमर और उनके वकील ने कोर्ट को गुमराह करने की साजिश रची।

साजिश का पर्दाफाश, IPC में केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि यह एक सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र था। जैसे ही हस्ताक्षरों की असलियत सामने आई, IPC की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर कोर्ट से कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
अब्बास अंसारी पहले ही दो साल की सजा के बाद विधायक पद गंवा चुके हैं। अब छोटे बेटे उमर की गिरफ्तारी के बाद अंसारी परिवार पर दोहरा कानूनी शिकंजा कसता दिख रहा है। उधर, अब्बास ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा –रात्रि 10:40 पर हमारे छोटे भाई उमर अंसारी को पुलिसकर्मी अपने साथ ले गए हैं।
गिरफ्तारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की संभावना
गाजीपुर पुलिस सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी और मामले से जुड़ी जानकारी साझा कर सकती है।फिलहाल अंसारी परिवार में हलचल है और समर्थकों में भी चिंता का माहौल है।