
Lucknow Crime News: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, वीडियो से किया ब्लैकमेल, गर्भपात भी कराया
लखनऊ: राजधानी के कल्याणपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में युवती के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल कर्मचारी ने पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और जबरन गर्भपात भी कराया।
पीड़िता की शिकायत पर मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित शिवानंद सिंह के खिलाफ उसकी मंगेतर वर्षा और एक महिला डॉक्टर डॉ. अस्मिता को भी धमकी देने के आरोप में नामजद किया गया है।
इलाज की आड़ में बढ़ाई नजदीकियां
विकासनगर निवासी 25 वर्षीय युवती अपने बीमार नाना के इलाज के लिए कल्याणपुर के एक प्राइवेट अस्पताल आती थी। वहीं उसकी मुलाकात प्रयागराज निवासी शिवानंद सिंह से हुई। आरोपी ने सहारा सिटी होम, IIM रोड निवासी होने का दावा किया और बातचीत का सिलसिला शुरू कर दिया।
नशीला पेय पिलाकर रेप, बनाया वीडियो
18 अप्रैल 2024 को शिवानंद ने युवती को अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां उसे नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। होश में आने पर जब युवती ने विरोध किया तो शादी का झांसा देकर चुप करा दिया।
जबरन कराया गया गर्भपात, फिर भी नहीं रुका उत्पीड़न
कुछ समय बाद युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि शिवानंद ने उसका जबरन गर्भपात करवाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण जारी रखा।
मंगेतर और डॉक्टर ने भी दी धमकी
पीड़िता को पता चला कि आरोपी की पहले से वर्षा नाम की लैब टेक्नीशियन से सगाई हो चुकी है। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वर्षा और डॉक्टर अस्मिता ने उसे धमकी दी कि अगर उसने मुंह खोला तो उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी जाएगी।
मड़ियांव थाने में आरोपी शिवानंद, उसकी मंगेतर वर्षा और डॉ. अस्मिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र के अनुसार, जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराया जाएगा।