
Nainital Ragging Case: रैगिंग रोकने पर Lucknow की छात्रा की संदिग्ध मौत, मां बोली- बहादुर बेटी सुसाइड नहीं कर सकती
नैनीताल के भीमताल में स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की छात्रा वैश्वी तोमर की संदिग्ध मौत ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। 18 वर्षीय वैश्वी, लखनऊ की रहने वाली थी और यूनिवर्सिटी के छात्रावास में बीसीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। बुधवार को उसका शव हॉस्टल के कमरे में लटका मिला, जिससे सुसाइड की आशंका जताई गई, लेकिन परिवार ने इसे साफ तौर पर खारिज किया है।
परिजनों का दावा है कि छात्रा रैगिंग का शिकार थी और घटना से एक दिन पहले उसने फोन पर अपनी तकलीफें साझा की थीं। वैश्वी के पिता ने बताया कि बेटी ने कहा था कि वह हॉस्टल में सीनियर छात्रों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान है। इसके बाद ही यह दुखद घटना सामने आई।
रिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं—जैसे घटना के बारे में देरी से सूचना देना, बार-बार बयान बदलना और सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करना। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में वैश्वी को किराए के कमरे में रहने वाली बताया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि वह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में ही रह रही थी।
फिलहाल, परिजनों ने भीमताल पुलिस को लिखित शिकायत दी है और मांग की है कि उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए। वहीं, कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।