
लखनऊ नाइट सफारी को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी अलग है। देश की पहली नाइट सफारी को कुकरैल के जंगलों में विकसित किया जाना है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का नाम ‘कुकरैल नाइट सफारी और एडवेंचर पार्क’ रखा गया था, जिसकी घोषणा योगी सरकार ने 2022 में की थी।
करीब 1,510 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सफारी दो चरणों में विकसित की जानी है, लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद अब तक केवल 3% काम ही पूरा हो पाया है।
फिलहाल, केवल कुकरैल नदी के जीर्णोद्धार का काम शुरू हुआ है, जो जंगल से होते हुए गोमती नदी में जाकर मिलती है। इसके दोनों किनारों पर फिलहाल मिट्टी की पटान की जा रही है। इसी स्थान पर भविष्य में रिवर फ्रंट बनाया जाना है। बरसात के मौसम में बहती नदी और घना जंगल इलाके को सुंदर और विहंगम दृश्य प्रदान कर रहे हैं।