
बाराबंकी: सावन माह के दूसरे सोमवार को बाराबंकी शिवभक्ति में पूरी तरह रंगा नजर आया। जिले के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा मंदिर में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन को पहुंचे। मंदिर परिसर और आस-पास का इलाका “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा।
श्रद्धालु सुबह 3 बजे से ही लंबी कतारों में लगकर जलाभिषेक की तैयारी में जुटे हुए थे। कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु गंगा जल लेकर लोधेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
भक्ति और भव्यता का संगम:
मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था – फूलों और रंग-बिरंगी लाइटिंग से आकर्षक दृश्य बना हुआ था।
शिवभक्तों ने भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक कर मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया।
कई श्रद्धालु नंगे पांव, कई महिलाएं व्रत रखकर भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचीं।
लोधेश्वर महादेवा मंदिर में शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, दूध और धतूरा चढ़ाकर भक्तों ने शिव अनुग्रह की कामना की।
भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
मेडिकल कैंप,
पानी की व्यवस्था,
महिलाओं के लिए अलग लाइन,
और CCTV निगरानी जैसी व्यवस्थाएं की गई थीं।