
बालासोर के फकीर मोहन स्वायत्त कॉलेज में बीएड की 20 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से विभागाध्यक्ष व एक अन्य शिक्षक द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने से दुःखी छात्रा ने 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली, जिसमें उसके शरीर के लगभग 90‑95% हिस्से जल गए। गंभीर स्थिति में उसे AIIMS भुवनेश्वर शिफ्ट किया गया, लेकिन मंगलवार रात 11:46 बजे उसकी जान बच नहीं सकी
AIIMS भुवनेश्वर ने बयान जारी कर बताया कि छात्रा को गंभीर हालत में बर्न्स सेंटर ICU में भर्ती किया गया था। उन्हें IV फ्लूइड्स, एंटीबायोटिक्स और ट्यूब फीडिंग के माध्यम से होश में लाया गया, और फिर मेकेनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किडनी रिप्लेसमेंट थेरेपी सहित सभी संभावित चिकित्सा प्रयास किए, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः 14 जुलाई की रात 11:46 बजे छात्रा को मेडिकली मृत घोषित कर दिया गया।