Lucknow News: हयात रीजेंसी होटल में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मौत, मुंबई से मीटिंग के लिए आए थे
लखनऊ के Hyatt Regency Lucknow में ठहरे एक फाइनेंस कंपनी के सीनियर मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मैनेजर मुंबई से ऑफिस मीटिंग में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे और गुरुवार रात होटल के कमरे में ठहरे थे। शुक्रवार को उन्हें होटल से चेक-आउट करना था, लेकिन सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले।
बताया गया कि शुक्रवार सुबह उन्हें बजाज फाइनेंस की मीटिंग में शामिल होना था। सुबह करीब 8 बजे से ऑफिस स्टाफ ने लगातार फोन कॉल किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। करीब 9:30 बजे तक संपर्क न होने पर ऑफिस के कर्मचारी सीधे होटल पहुंचे और रिसेप्शन को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर होटल स्टाफ ने कमरे तक पहुंचकर कई बार बेल बजाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद साइड की खिड़की से अंदर झांककर देखा गया, जहां मैनेजर बेड पर बेसुध हालत में पड़े दिखाई दिए। होटल कर्मचारियों की मौजूदगी में मास्टर की से दरवाजा खोला गया। उस समय उनकी पल्स चल रही थी।
तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लोहिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, कमरे से शराब की बोतलें और कई सिगरेट के पैकेट बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब सेवन और स्मोकिंग के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और समय पर मदद न मिलने से मौत हो गई। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।








