Lucknow Railway News: घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार थमी, 45 से ज्यादा ट्रेनें लेट, VIP ट्रेनों पर भी असर
लखनऊ से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर घने कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है। सोमवार को 45 से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि एक प्रमुख ट्रेन को रद्द करना पड़ा। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और चारबाग रेलवे स्टेशन पर हालात बेहद खराब रहे।
Lucknow Train Delay से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई, जिससे प्लेटफॉर्म और वेटिंग एरिया यात्रियों से भर गए। वेटिंग एरिया फुल होने पर यात्रियों को कड़ाके की ठंड में घंटों प्लेटफॉर्म पर बैठकर इंतजार करना पड़ा। ट्रेनों के लेट होने से स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली।
VIP और प्रीमियम ट्रेनें भी घंटों लेट
कोहरे की मार प्रीमियम ट्रेनों पर भी पड़ी।
तेजस एक्सप्रेस लगभग 11 घंटे देरी से पहुंची
शताब्दी एक्सप्रेस करीब 6 घंटे लेट रही
अमृतसर–हावड़ा पंजाब मेल को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे की वजह से रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
फ्लाइट छूटी, हार्ट मरीज की बिगड़ी तबीयत
तेजस एक्सप्रेस की देरी का असर यात्रियों की आगे की यात्रा पर भी पड़ा। ट्रेन लेट होने के कारण एक यात्री की फ्लाइट छूट गई। वहीं, ट्रेन के एक कोच में हृदय रोगी यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना सामने आई, जिसके बाद तत्काल चिकित्सीय सहायता की मांग की गई।
डिरेलमेंट से कुंभ एक्सप्रेस रद्द
आसनसोल मंडल के एक रूट पर मालगाड़ी के डिरेल होने से कुंभ एक्सप्रेस को निरस्त करना पड़ा। इस घटना ने पहले से प्रभावित रेल संचालन को और बिगाड़ दिया, जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं।
चारबाग स्टेशन पर भीड़ और अव्यवस्था
ट्रेनों के लेट होने से चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। कई ट्रेनें डेढ़ से ढाई घंटे तक लेट पहुंचीं। सर्दी और भीड़ के कारण यात्रियों को कोच और प्लेटफॉर्म दोनों जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
आने वाले दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में घना कोहरा अभी बना रह सकता है। ऐसे में लखनऊ रूट पर ट्रेनों की लेटलतीफी और निरस्तीकरण का सिलसिला फिलहाल जारी रहने की आशंका है, जिससे यात्रियों की समस्याएं और बढ़ सकती हैं।








