Kuldeep Sengar Case: बृजभूषण शरण सिंह ने किया बचाव, बोले– कोर्ट पर भरोसा है तो सवाल क्यों?
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और कैसरगंज से बीजेपी सांसद Brij Bhushan Sharan Singh ने उन्नाव रेप केस में दोषी ठहराए गए पूर्व विधायक Kuldeep Sengar का खुलकर बचाव किया है। Delhi High Court द्वारा कुलदीप सेंगर की सजा निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब अदालत सजा देती है तो उसका स्वागत किया जाता है, लेकिन जब वही अदालत सजा निलंबित करती है तो उस पर सवाल क्यों उठाए जाते हैं।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “सजा किसने दी? कोर्ट ने। सजा निलंबित किसने की? कोर्ट ने। जब कोर्ट का फैसला पसंद आया तब सब नोटिस में था, और अब वही कोर्ट फैसला दे रही है तो उस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसका मतलब लोगों को कोर्ट पर ही भरोसा नहीं है।”
सजा निलंबन और जमानत पर विरोध को बताया गलत
उन्होंने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन और जमानत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। सांसद ने कहा कि यदि अदालत के फैसले को मानते हैं तो हर फैसले को समान रूप से स्वीकार करना चाहिए।
ब्राह्मण विधायकों की बैठक का किया समर्थन
बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जातीय या सामाजिक बैठकों में कोई गलत बात नहीं है और ऐसे मंच समाज के दुख–सुख साझा करने के लिए होने चाहिए।
हालांकि, इस मुद्दे पर Bharatiya Janata Party के प्रदेश नेतृत्व ने सख्त रुख अपनाया था। पार्टी की ओर से कहा गया था कि जाति आधारित राजनीति बीजेपी के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया साजिश
कुलदीप सेंगर केस पर बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का भी जिक्र किया और उन्हें “विश्वव्यापी षड्यंत्र” करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ देश–विदेश में प्रदर्शन कराए गए, लेकिन अब वे सभी आरोप लगाने वाले कहां हैं, यह सवाल उठता है।
उन्होंने यह भी कहा कि कुलदीप सेंगर के खिलाफ लगाए गए आरोप भी साजिश का हिस्सा थे और यदि ऐसा न होता, तो सजा निलंबन के बाद धरना–प्रदर्शन जैसी स्थिति पैदा नहीं होती।








