लखनऊ में PM Modi Programme के बाद गमलों की लूट, Video Viral होने से शहर शर्मसार
लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के समाप्त होते ही एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने राजधानी की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद वहां और आसपास सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए गमलों की चोरी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, आदर्शों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में सजाया गया था, जिससे राजधानी की सुंदरता और गरिमा झलक रही थी।
लेकिन PM Modi के रवाना होते ही हालात पूरी तरह बदल गए। LDA और नगर निगम द्वारा सजावट के लिए दीवारों पर लगाए गए गमलों को लोग अपने वाहनों में भरकर घर ले जाने लगे। कोई उन्हें हाथ में उठाए दिखा तो कोई दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर लादकर ले जाता नजर आया।
PM Modi Visit के बाद ग्रीन कॉरिडोर की सुंदरता पर लगा ग्रहण
प्रशासन द्वारा जिन गमलों पर भारी सरकारी धन खर्च कर क्षेत्र को सुंदर बनाया गया था, वह सौंदर्य कुछ ही घंटों में उजाड़ दिया गया।इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद गमला चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि एक तरफ नगर निगम और प्रशासन शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास कर रहा है, वहीं समाज का एक वर्ग ऐसी हरकतों से राजधानी की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।








