Lucknow Accident: तेज रफ्तार बाइक बबूल के पेड़ से टकराई, युवक की मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बंथरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर बबूल के पेड़ से टकरा गई, जिसमें 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सामने से आ रहे वाहन को बचाने में हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसा बंथरा-बिजनौर रोड पर दुदइया खेड़ा स्थित ग्लोरी पब्लिक स्कूल के पास हुआ। युवक सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने की कोशिश में संतुलन खो बैठा, जिससे उसकी बाइक सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ से जा टकराई।
मौके पर ही गई जान
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मजदूरी करता था मृतक युवक
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक स्थानीय निवासी था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार सुबह वह बाइक से घर से करीब एक किलोमीटर दूर सामान लेने निकला था, तभी यह हादसा हो गया।








