सुमैया राणा ने पाक चैनल को इंटरव्यू से किया इनकार: बोलीं– यह घर की बात है, पड़ोसी मुल्क दखल न दे
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू देने से साफ इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के लाहौर से 24 न्यूज चैनल के एक रिपोर्टर द्वारा फोन किए जाने पर सुमैया ने भारत के आंतरिक मामलों में किसी बाहरी हस्तक्षेप को अनुचित बताया।
“यह हमारे घर का मामला है”
सुमैया राणा ने पाकिस्तानी रिपोर्टर को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि भारत के अंदरूनी मसलों में किसी भी पड़ोसी देश को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह उनके घर का मामला है और इसे घर में बैठकर ही सुलझाया जाएगा।
लाहौरी पत्रकार की दलील भी नहीं बदली राय
रिपोर्टर ने बातचीत के दौरान पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू का हवाला देते हुए कहा कि उनसे इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सुमैया अपने फैसले पर अडिग रहीं और इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया।
शेर के जरिए दिया सधा हुआ जवाब
सुमैया राणा ने बातचीत के दौरान शायर जिगर मुरादाबाद का एक शेर पढ़ते हुए कहा— “नज़र का तीर जिगर में रहे तो अच्छा है, यह बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है।”
उन्होंने कहा कि यह उनकी अपनी लड़ाई है, उनके अपने लोग हैं। मतभेद भी होते हैं और मोहब्बत भी, लेकिन अंत में हर मसला घर के भीतर ही सुलझा लिया जाता है।
“पड़ोसी देश हस्तक्षेप न करें”
सुमैया राणा ने स्पष्ट कहा कि वह नहीं चाहतीं कि पाकिस्तान या कोई भी पड़ोसी मुल्क भारत के आंतरिक मामलों में दखल दे। उन्होंने कहा कि देश के भीतर आपसी मतभेद हो सकते हैं, बहस हो सकती है, लेकिन अंत में लोग एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।







