सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘Candy Shop’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। गाने का नाम सामने आते ही लोगों की उत्सुकता बढ़ गई थी, लेकिन रिलीज के बाद यह गाना ट्रोलिंग का शिकार हो गया। Neha Kakkar Candy Shop को लेकर नेटिजेंस न सिर्फ गाने के बोल, बल्कि नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स पर भी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Neha Kakkar Trolled: गाने के बोल और डांस पर नाराज़गी
टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ द्वारा गाया गया यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया। कई लोगों ने गाने के लिरिक्स को आपत्तिजनक बताया, जबकि कुछ ने डांस को लेकर नाराजगी जाहिर की।नेटिजेंस का कहना है कि इस गाने में अश्लीलता जरूरत से ज्यादा है और यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए बनाया गया है।
Social Media Reaction: ‘अब तो हद हो गई’
सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन काफी तीखे रहे:
एक यूजर ने लिखा, “बचपन में सुनते थे कि पुराने गाने अच्छे होते थे, अब समझ आया क्यों।”
एक अन्य ने गाना डिलीट करने की मांग कर दी।
किसी ने लिखा, “अब तो भगवान ने भी हाथ जोड़ लिए हैं, अब तो रुक जाओ।”
कई यूजर्स ने सवाल किया कि “आखिर ये कैसा गाना है?”
Dhinchak Pooja Comparison: यूजर्स ने उड़ाया मज़ाक
कुछ यूजर्स ने नेहा कक्कड़ की तुलना ढिंचैक पूजा से कर दी। एक यूजर ने लिखा कि “नेहा कक्कड़ अब ढिंचैक पूजा बनने से बस एक कदम दूर हैं।”वहीं, एक यूजर ने तो उन्हें भारतीय संगीत की सबसे खराब उत्पत्ति तक कह दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
Harsh Comments: ‘डाउनफॉल शुरू हो चुका है’
कई यूजर्स ने दावा किया कि नेहा कक्कड़ का डाउनफॉल शुरू हो चुका है।कुछ ने लिखा कि “इस गाने को सुनने से अच्छा है कि मैं मर ही जाऊं।”तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “इसे मेडिसिन की जरूरत है।”








