IND vs SA T20 मैच: 17 दिसंबर को इकाना स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन, 3 बजे से लागू
लखनऊ: 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 मैच को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मैच के चलते दोपहर 3 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा, जो मैच समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस दौरान बड़े वाहन, बसें और कॉमर्शियल गाड़ियों के रूट बदले रहेंगे। आम लोगों से अपील की गई है कि ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
शहीद पथ पर रहेगा भारी ट्रैफिक दबाव
मैच के कारण शहीद पथ पर 1400 से 2100 वाहनों का दबाव रहने की संभावना है। इसके अलावा कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा और अमौसी की ओर जाने वाले वाहन चालक भीड़ से बचने के लिए शहीद पथ का उपयोग न करें और डायवर्जन रूट अपनाएं।
इकाना स्टेडियम जाने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था
इकाना स्टेडियम की पार्किंग में जाने वाले बड़े वाहन, बस और कॉमर्शियल वाहन को अहिमामऊ चौराहा होते हुए जाना होगा। वहीं, ट्रैफिक दबाव से बचने के लिए शहीद पथ की जगह अर्जुनगंज और कैंट मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।
भारी वाहनों की नो-एंट्री मैच के बाद
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को भारी और बड़े वाहनों की नो-एंट्री रात 11 बजे से नहीं, बल्कि क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद लागू की जाएगी। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।








