कफ सिरप तस्करी केस में ED का बड़ा एक्शन: लखनऊ, रांची और अहमदाबाद में छापेमारी; STF के बर्खास्त सिपाही की कोठी से मिले अहम दस्तावेज
कफ सिरप तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार सुबह बड़ा अभियान छेड़ दिया। एजेंसी ने लखनऊ, रांची, अहमदाबाद समेत देशभर में सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। कार्रवाई का मकसद मनी-लॉन्ड्रिंग नेटवर्क, हवाला एंट्री और अवैध कारोबार की फंडिंग का पूरा नेटवर्क उजागर करना है।
लखनऊ में ED की दबिश: STF के बर्खास्त सिपाही की आलीशान कोठी से मिले डिजिटल सबूत
सुबह 6 बजे ED की 8 सदस्यीय टीम लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित STF के बर्खास्त सिपाही की कोठी पर पहुँची।
तलाशी के दौरान ED को मिले:
संदिग्ध दस्तावेज
बैंक लेन-देन से जुड़ी फाइलें
डिजिटल डिवाइस
कथित हवाला एंट्री से जुड़े रिकॉर्ड
सभी कागजात जब्त कर लिए गए हैं। कोठी की लोकेशन हाई-प्रोफाइल एरिया में है, जहाँ कई वरिष्ठ नेताओं और प्रभावशाली लोगों के मकान बने हैं। सिपाही फिलहाल STF की गिरफ्त में है।
सहारनपुर में राणा बंधुओं पर ED की कार्रवाई तेज
सहारनपुर के शास्त्री नगर में सिरप तस्करी केस के प्रमुख आरोपियों के घरों पर भी छापेमारी चल रही है।इस केस में सबसे पहले इन्हीं दोनों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद प्रदेशभर में कफ सिरप सिंडिकेट पर रेड शुरू हुई। आरोपियों ने एबॉट प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्म बनाकर अवैध व्यापार चलाने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, फर्म का उपयोग:
नकली बिलिंग
हवाला ट्रांजैक्शन
कफ सिरप की बड़े स्तर पर तस्करी के लिए किया गया था।








