लखनऊ के विकासनगर सेक्टर-1 में एक 24 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट अपने किराए के घर में फंदे से लटकी मिली। हजरतगंज के एक सैलून में काम करने वाली युवती को उसका लिव-इन पार्टनर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लिव-इन पार्टनर ने परिजनों को दी सूचना
युवती के परिवार के अनुसार, देर रात उन्हें फोन कर बताया गया कि उसने फंदा लगा लिया है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। थोड़ी देर बाद परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली, जिसके बाद वे तुरंत लखनऊ पहुंचे। परिवार का कहना है कि मृतका ने अंतिम फोन कॉल में कोई ऐसी बात नहीं कही थी जिससे आत्महत्या का अंदेशा लगे।
परिवार को नहीं थी लिव-इन की जानकारी
परिजनों ने बताया कि युवती जिस व्यक्ति के साथ रहती थी, वह पहले से शादीशुदा है और उसका परिवार गांव में रहता है। युवती के लिव-इन में रहने की जानकारी परिवार को नहीं थी। बताया गया कि दोनों ने मंदिर में शादी करने की बात भी कही थी, जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पार्टनर का दावा: दरवाजा तोड़ने पर लटकी मिली
लिव-इन पार्टनर ने पुलिस को बताया कि वह रात में युवती को सैलून से लेकर आया था। थोड़ी देर बाद वह सब्जी लेने बाहर गया। जब वह लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो युवती पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी मिली।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी मौत की वजह
विकासनगर पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को अपने गृह जिले ले गए।








