Bigg Boss 19 फिनाले वीक में मीडिया का-मुकाबला; फरहाना, तान्या और गौरव पर toughest सवाल, शो का माहौल गरम
Bigg Boss 19 अपने फिनाले वीक में पहुँच चुका है और 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इससे पहले शो में मीडिया इंटरैक्शन का जोरदार सेशन हुआ, जिसमें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स से कई तीखे और चुभने वाले सवाल पूछे गए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे माहौल में सबसे ज्यादा सवालों का सामना फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना को करना पड़ा।
फरहाना से सबसे कठिन सवाल, नया प्रोमो वायरल
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि मीडिया ने फरहाना से उनकी भाषा और व्यवहार को लेकर सख्त सवाल पूछे।
एक रिपोर्टर ने पूछा:“आप अक्सर लोगों पर टिप्पणी करती हैं… आपके लेवल तक पहुँचने के लिए क्या जरूरी है?”
फरहाना ने जवाब दिया कि वे केवल उसी से टकराती हैं, जो उनसे उलझता है। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है और शो के फैंस इसे लेकर बड़ी बहस कर रहे हैं।
तान्या मित्तल सवालों के घेरे में
मीडिया ने तान्या से शो में “फेक स्टोरी” बनाने और घर की महिला सदस्यों पर अनुचित टिप्पणी करने को लेकर कड़े सवाल पूछे।इन सवालों के दौरान तान्या इमोशनल हो गईं।
साथ ही, प्रणित मोरे से भी दोस्ती और वोटिंग पैटर्न बदलने को लेकर सवाल पूछे गए, जिन पर उन्होंने कहा कि शो में हर किसी की प्राथमिकता समय के साथ बदलती है।
गौरव खन्ना क्यों हुए इमोशनल?
मीडिया द्वारा निजी जीवन से जुड़े सवाल पूछे जाने पर गौरव खन्ना भावुक हो गए।एक सवाल में पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में कही बात सिंपैथी कार्ड की तरह इस्तेमाल की?गौरव ने भावुक होकर कहा कि वे अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और उनकी इच्छा का हमेशा सम्मान करेंगे।यह पल दर्शकों को भावुक कर गया और सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है।








