यूपी में कोडीन कफ सिरप तस्करी का बड़ा खुलासा: मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोडीन कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद यूपी की सोनभद्र पुलिस ने इस रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। कफ सिरप सिंडिकेट के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, वह थाईलैंड भागने की फिराक में था।
तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रही थी झारखंड रजिस्टर्ड फर्म
भोला प्रसाद के नाम पर झारखंड में रजिस्टर्ड कंपनी शैली ट्रेडर्स का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर कोडीन मिक्स कफ सिरप की तस्करी के लिए किया जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद भोला और उसकी फर्म पर एक और FIR दर्ज की गई है।
सोनभद्र और जौनपुर में कई फर्मों पर FIR
भोला की गिरफ्तारी के बाद सोनभद्र पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज में शैली ट्रेडर्स और दो अन्य फर्मों पर FIR दर्ज की।जौनपुर में भी तीन और फर्मों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस को शक है कि इन फर्मों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर कोडीन कफ सिरप तस्करी के लिए किया जाता था।
नमकीन और चिप्स की बोरियों में छुपाई जाती थी कफ सिरप की खेप
इस सिंडिकेट का खुलासा चिप्स और नमकीन की बोरियों में कोडीन मिक्स कफ सिरप छुपाकर भेजने की जानकारी से हुआ।झारखंड से चावल और खाने-पीने की बोरियों में छुपाकर यह कफ सिरप पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश भेजी जाती थी।
शुभम जायसवाल ने 173 फर्जी फर्में बनाईं
जांच में पता चला है कि फरार मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल ने यूपी के कई जिलों में 173 फर्जी फर्में बनाईं, जिनका इस्तेमाल तस्करी और नकली बिलिंग के लिए होता था।
वाराणसी: 126 फर्म
जौनपुर: 28
आजमगढ़: 3
चंदौली: 7
गाजीपुर: 5
भदोही: 4
इन फर्मों से बड़ी मात्रा में कफ सिरप की सप्लाई दिखाई जाती थी, जबकि असल में रैकेट इसका अवैध व्यापार कर रहा था।








