यूपी के बहराइच जिले में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां खाना खाने को लेकर हुए विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। विशेश्वरगंज क्षेत्र के ठोरिया बरई पुरवा गांव में मंद बुद्धि बेटे ने अपने पिता की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है।
कैसे हुआ पूरा मामला?
ग्रामीणों के मुताबिक, 65 वर्षीय बुज़ुर्ग घर की छत पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान उनका 30 वर्षीय पुत्र उनसे किसी बात को लेकर उलझ गया। बहस इतनी बढ़ गई कि बेटे ने अचानक पास में रखा फावड़ा उठाया और एक के बाद एक कई वार कर दिए।हमले में बुज़ुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में हड़कंप, परिजन सदमे में
हमले की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी छत पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कई ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी का व्यवहार पहले भी असामान्य रहता था और वह अक्सर घर में विवाद करता था।
पुलिस कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार, फावड़ा बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फॉरेंसिक यूनिट मौके पर पहुंची।
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए
हत्या में इस्तेमाल फावड़ा जब्त किया गया
आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस के अनुसार, यह मामला घरेलू विवाद और मानसिक अस्थिरता से जुड़ा प्रतीत होता है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ चल रही है।








