Bigg Boss 19 में बढ़ा ड्रामा: मालती चाहर और फरहाना भट्ट की तीखी बहस, टेबल किक करने वाला सीन हुआ वायरल
Bigg Boss 19 में गेम अब पहले से ज्यादा इंटेंस और हाई-वोल्टेज हो चुका है। कई दिनों से चल रहा मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच का टकराव अब नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। दोनों कंटेस्टेंट शो में एक-दूसरे पर कमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं, लेकिन ताजा घटना ने फैंस को शॉक कर दिया है।नए प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों के बीच हुई बहस एग्रेसिव मोड़ ले लेती है, जहां मालती गुस्से में आकर टेबल पर जोर से किक मार देती हैं, जिससे माहौल गरम हो जाता है।
फरहाना और मालती की बहस कैसे शुरू हुई?
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि फरहाना शहबाज बदेशा के साथ लिविंग रूम में बैठी थीं। इसी दौरान फरहाना ने टेबल पर रखे सामान और मालती द्वारा इस्तेमाल किए गए टिश्यू की ओर इशारा करते हुए कमेंट किया।कुछ समय बाद मालती वहां पहुंचती हैं और फरहाना से कहती हैं कि वे टेबल से अपने पैर हटा लें ताकि वे अपना सामान ले सकें।लेकिन फरहाना अपनी पोजीशन नहीं बदलतीं, जिसके बाद मालती का गुस्सा बढ़ जाता है और वे टेबल पर ज़ोर से किक मारकर अपना सामान उठाकर चली जाती हैं।
दोनों के बीच तीखी तकरार, बढ़ते आरोप–प्रत्यारोप
बहस बढ़ने पर दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर तंज कसना शुरू कर देती हैं।फरहाना ने मालती के व्यवहार पर आपत्ति जताई तो जवाब में मालती ने भी तीखा रिएक्शन दिया। दोनों के बीच हुए कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है।शो के फैंस का कहना है कि ये सबसे ड्रामेटिक कैटफाइट्स में से एक है जो सीजन 19 में देखने को मिल रही है।
‘टिकट टू फिनाले’ टास्क से भी बढ़ी दूरी
पिछले एपिसोड में मालती के चलते फरहाना को टिकट टू फिनाले नहीं मिला था। यही वजह है कि फरहाना के मन में पहले से ही निराशा और नाराजगी थी। इस पर्सनल क्लैश ने दोनों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।








