उत्तर प्रदेश में एक महिला द्वारा चार शादियों और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें दो दारोगा और दो बैंक मैनेजर उसके जाल में फंसे। जांच में सामने आया कि महिला पहले प्यार और भरोसा बनाती, फिर अचानक आरोप लगाकर समझौते के नाम पर लाखों रुपये वसूलती थी।
पहला मामला मेरठ में दर्ज हुआ, जहाँ महिला ने दारोगा से शादी के बाद उस पर गंभीर आरोप लगाए और बाद में समझौते के नाम पर रकम लेने का आरोप सामने आया। इसके बाद उसने दो बैंक मैनेजरों से भी नजदीकियां बढ़ाईं और दोनों के मामलों में समान पैटर्न मिला—पहले भावनात्मक संबंध, फिर अचानक केस और समझौते की मांग।
चौथी शादी ने पूरा रैकेट उजागर कर दिया। दारोगा पति को बैंक खातों से बड़ी रकम ट्रांसफर मिलते ही शक हुआ। उसने चुपचाप पत्नी के पुराने रिश्तों और कॉल रिकॉर्ड की जांच की और सारे सबूत पुलिस को दिए।
SIT जांच में महिला के बैंक खातों से करोड़ों का लेन-देन मिला। CCTV में वह पति के घर में जबरन घुसने की कोशिश करती दिखी। एक महीने फरार रहने के बाद पुलिस ने उसे अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया।
SIT का कहना है कि महिला ने फर्जी शादी, झूठी FIR, धोखाधड़ी और वसूली जैसे मामलों को संगठित तरीके से अंजाम दिया। कुछ पुलिसकर्मियों और वकीलों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।








