लखनऊ में रेप केस वापस न लेने पर 20 साल के युवक की हत्या, रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत शव मिला
लखनऊ में एक 20 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का शव रेलवे लाइन के पास मिला, जिसके पूरे शरीर—पैर से लेकर सिर तक—गंभीर घाव पाए गए।पहले पुलिस ने घटना को हादसा माना था, लेकिन परिजनों के विरोध और परिस्थितियों पर सवाल उठने के बाद मामला हत्या में दर्ज किया गया।यह घटना शनिवार रात की है जबकि मुकदमा रविवार आधी रात में लिखा गया।
नाबालिग बहन से रेप केस वापस लेने के दबाव में हत्या का आरोप
परिजनों के आरोप के मुताबिक, मृतक की नाबालिग बहन से अगस्त 2024 में आलोक नाम के युवक ने रेप किया था। केस दर्ज होने के बाद आलोक जेल गया, लेकिन दिसंबर 2024 में जमानत पर छूटने के बाद वह लगातार पीड़िता के भाई पर रेप केस वापस लेने का दबाव डाल रहा था।
परिजनों ने दावा किया कि
आलोक और उसके तीन साथियों ने
लगातार धमकाया
और समझौते के लिए दबाव बनाया
शनिवार शाम युवक घर से निकला और देर रात उसका शव रेलवे लाइन पर मिला।
रेलवे ट्रैक से 1 किमी दूर मिले जूते, लोकेशन संदिग्ध
परिवार का कहना है कि युवक जिस स्थान पर मृत मिला, वह कभी उस ओर नहीं जाता था। पुलिस को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर उसके दोनों जूते मिले,जिससे परिजन हत्या के दावे पर अड़े रहे।
पोस्टमॉर्टम में ‘शॉक एंड हेमरेज’ से मौत की पुष्टि
शव पर कई गहरे घाव मिले। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ‘शॉक एंड हेमरेज’ बताया गया है, जो गंभीर चोटों की ओर इशारा करता है।परिजनों ने बताया कि जमानत के बाद से आरोपी आलोक बार-बार धमकी दे रहा था।उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय दरोगा और सिपाहियों से भी की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस पहले हादसा मान रही थी, अब हत्या की FIR
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार— पहली सूचना स्टेशन मास्टर की थी कि युवक ट्रेन से कट गया।लेकिन मौके पर पहुंचकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।आरोपी और तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।








