लखनऊ ओला सर्विस सेंटर में मारपीट का मामला: कस्टमर के साथ हाथापाई, कई कर्मचारी शामिल होने का आरोप
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रिंग रोड स्थित एक ओला सर्विस सेंटर पर कस्टमर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि गाड़ी सर्विस कराने पहुंचे पिता-पुत्र के बीच कहासुनी होने के बाद सर्विस सेंटर के कुछ कर्मचारियों ने कस्टमर पर हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार, विवाद बढ़ते ही कर्मचारियों ने कस्टमर को सड़क पर दौड़ाते हुए पीटा। इस दौरान साथ आए युवक ने अपने पिता को बचाने का प्रयास किया और मौके पर हुए घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग भी की।
मौके पर कई लोग मौजूद, रोकने की कोशिश के बाद भी नहीं रुके कर्मचारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारपीट के समय मौके पर कई लोग मौजूद थे जो कर्मचारियों को रुकने के लिए कह रहे थे।
लेकिन आरोप है कि स्टाफ किसी की बात नहीं सुन रहा था और लगातार कस्टमर पर हमला जारी रहा।जांच के दौरान सामने आया कि झगड़ा किसी सर्विस संबंधी मुद्दे पर शुरू हुआ, जो मिनटों में बढ़कर मारपीट में बदल गया। वीडियो के आधार पर पुलिस से शिकायत की तैयारी भी बताई जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा, जांच की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। हताहत पक्ष ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस से संपर्क किए जाने की खबर भी सामने आ रही है।








