Lucknow Fire: कैसरबाग के प्रोविजन स्टोर में भीषण आग, दमकल ने 1 घंटे में पाया काबू
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में देर रात एक प्रोविजन स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। रात करीब 3 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली, जिसके बाद हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुँचीं।
दुकान में धधक रहे थे सामान, शटर लाल होकर तपने लगा
पुलिस के अनुसार, आग गुलामी कसाई मस्जिद के सामने रोड पर स्थित स्टोर में लगी। जब दमकलकर्मी पहुँचे तो देखा कि—
दुकान के अंदर सारा सामान जल रहा था
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोहे का शटर लाल हो चुका था
आग तेजी से फैल रही थी
आस-पास की दुकानों तक पहुँचने का खतरा बढ़ गया था
स्थिति गंभीर होती जा रही थी, इसलिए फायर टीम ने तुरंत चारों दिशाओं से कंट्रोल ऑपरेशन शुरू किया।
फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे में आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला
दमकल टीम ने करीब एक घंटे तक लगातार ऑपरेशन चलाया। उनकी मुस्तैदी और तेज़ प्रतिक्रिया की वजह से—
आग को पूरी तरह बुझा दिया गया
पास की दुकानों को नुकसान से बचा लिया गया
कोई जनहानि नहीं हुई
हादसा रात में हुआ, इसलिए समय पर प्रतिक्रिया न होती तो यह बड़ा हादसा बन सकता था।
स्टोर का सारा सामान जलकर राख — लेकिन जान-माल का बड़ा नुकसान टला
हालांकि आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा ज्यादातर सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ।फायर विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि—आग शॉर्ट सर्किट, किसी इलेक्ट्रिक फॉल्ट या अन्य कारण से लगी।








