Lucknow: वर्ल्ड चैंपियन दीप्ति शर्मा ने की CM योगी से मुलाकात, बोलीं—PM मोदी ने बढ़ाया हौसला
महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 में भारत को चैंपियन बनाने वाली और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं क्रिकेटर और डीएसपी दीप्ति शर्मा शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं।यहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और DGP राजीव कृष्णा से शिष्टाचार भेंट की।
दीप्ति शर्मा बोलीं—“तीन मैच हारना झटका था, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी”
मीडिया से बातचीत में दीप्ति ने बताया कि—
लीग चरण में लगातार तीन मैच हारना टीम के लिए बड़ा झटका था
लेकिन टीम ने हौसला नहीं खोया
सभी खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार वापसी की
और विश्वकप खिताब अपने नाम किया
उन्होंने कहा कि इस जीत का हर क्षण खास और अविस्मरणीय है।
PM मोदी ने फोन कर बढ़ाया था हौसला
दीप्ति ने बताया कि विश्वकप जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और पूरी टीम का मनोबल बढ़ाया। उनके अनुसार—“PM मोदी का उत्साहवर्धन हमारे लिए बड़ी प्रेरणा था।”
लखनऊ पुलिस मुख्यालय में हुआ सम्मान
दीप्ति शर्मा लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय भी पहुंचीं, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एक अधिकारी होने के नाते खेल और ड्यूटी—दोनों क्षेत्रों में उनकी सफलता को सराहा गया।







