Bihar News: महनार में तेज प्रताप को RJD समर्थकों ने खदेड़ा, लगे ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारे
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा।चुनावी सभा के दौरान RJD समर्थकों ने ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ और ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’ के नारे लगाए और तेज प्रताप के काफिले को खदेड़ दिया।
चुनावी सभा में हंगामा, JJD उम्मीदवार के लिए पहुंचे थे तेज प्रताप
तेज प्रताप जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार के समर्थन में हीरानंद उच्च विद्यालय प्रांगण में सभा करने पहुंचे थे।सभा के दौरान माहौल बिगड़ गया और RJD कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने नारेबाजी शुरू कर दी।आक्रोशित समर्थक तेज प्रताप के काफिले के पीछे दौड़े और उन्हें सभा स्थल से बाहर जाने पर मजबूर किया।
JJD उम्मीदवार ने लगाया साजिश का आरोप
JJD उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि यह घटना RJD समर्थकों द्वारा रची गई साजिश थी।उनका कहना है कि स्थानीय RJD नेता इस विरोध के पीछे हैं और उन्होंने तेज प्रताप को सभा से भगाने के लिए अपने समर्थकों को भेजा।उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और RJD पर जंगलराज का आरोप लगाया।
RJD में अंदरूनी कलह गहराई
घटना ऐसे समय में हुई है जब लालू परिवार में राजनीतिक तनाव पहले से मौजूद है।तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच पिछले कुछ समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है।हाल ही में तेज प्रताप ने ‘जननायक’ विवाद पर तेजस्वी को निशाने पर लिया था और कहा था कि“सच्चा जननायक वही है जो जनता के बीच रहकर काम करे, सिर्फ पिता के नाम से नहीं।”
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




