समस्तीपुर में PM मोदी बोले– नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार
समस्तीपुर (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समस्तीपुर के दूधपूरा में NDA प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।PM मोदी ने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है—“फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार।”उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों को बिहार की जनता अब दूर रखेगी।
“इतनी भीड़ गुजरात में भी नहीं जुटी” – PM मोदी
प्रधानमंत्री ने मंच से कहा,“मैंने अपनी आधी जिंदगी गुजरात में खपा दी है, लेकिन इतनी भीड़ वहां भी नहीं जुटा पाता। त्योहारों के बीच आप आए हैं, मैं आपको नमन करता हूं।” उन्होंने कहा कि बिहार NDA की सरकार बनने पर नई रफ्तार से आगे बढ़ेगा, और विकास हर जिले तक पहुंचेगा।“नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार।”
RJD-कांग्रेस पर निशाना: ‘जमानत पर चल रहे हैं घोटालेबाज’
PM मोदी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा—“RJD और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं, ये मुझे बताने की जरूरत नहीं। हजारों करोड़ के घोटालों में ये जमानत पर चल रहे हैं। चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी कर रहे हैं।”उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान बिहार कभी नहीं सहेगा।
‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA तोड़ेगा रिकॉर्ड’
PM मोदी ने कहा कि बिहार इस बार सबसे बड़ा जनादेश देने जा रहा है। “नीतीश बाबू के नेतृत्व में NDA जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। बिहार अब जंगलराज नहीं, सुशासन की नई मिसाल बनेगा।”
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
सभा से पहले PM मोदी कर्पूरी ग्राम पहुंचे और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिवार से मुलाकात की और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।“कर्पूरी ठाकुर ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए जो किया, वो प्रेरणा है,” मोदी ने कहा।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




