त्योहार सीजन में हवाई किरायों में उछाल, छठ पूजा के यात्रियों की भीड़ बढ़ी
लखनऊ। त्योहार सीजन और छठ महापर्व 2025 के चलते हवाई यात्रा की मांग तेजी से बढ़ गई है। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में लखनऊ से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की उड़ानों के किराए में चार गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।पहले जहां टिकट का औसत किराया ₹3,500 से ₹4,000 था, अब वही टिकट ₹12,000 से ₹14,000 में मिल रहा है। ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि यह बढ़ोतरी सीधे तौर पर छठ पूजा पर बिहार लौटने वाले यात्रियों की वजह से हुई है।
लखनऊ से पटना रूट पर सबसे ज्यादा असर
सबसे ज्यादा भीड़ लखनऊ–पटना रूट पर देखने को मिल रही है।छठ महापर्व के चलते बिहार से बाहर काम करने वाले हजारों लोग अपने घर लौट रहे हैं।एयरलाइंस कंपनियों ने इस बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की तैयारी की है।सामान्य दिनों में मिलने वाले टिकट अब लगभग तीन से चार गुना महंगे हो चुके हैं।कई यात्रियों ने बताया कि 25 अक्टूबर तक सभी प्रमुख फ्लाइट्स फुल बुक हैं।
लखनऊ से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के रूट भी महंगे
सिर्फ पटना ही नहीं, बल्कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु रूट पर भी किरायों में 10,000 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है।15 अक्टूबर को जो टिकटें ₹4,000 में मिल रही थीं, वे अब ₹10,000 से ऊपर पहुंच गई हैं।त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में यह ट्रेंड हर साल देखने को मिलता है, लेकिन इस बार छठ पूजा की वजह से रिकॉर्ड डिमांड बन गई है।
इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट जैसी कंपनियां लखनऊ और पटना के बीच अतिरिक्त फ्लाइट्स बढ़ाने की योजना पर काम कर रही हैं।अधिकांश एयरलाइंस ने कहा है कि 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच बुकिंग सबसे ज्यादा है।








